रांची:- पूर्व जिला परिषद के सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार को जिले के कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके चौक के पास हुई है. जहां बाइक पर सवार अपराधियों ने अनिल टाइगर को गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार, अनिल टाइगर कांके के चौक के पास खड़े थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए रांची ग्रामीण एसपी ने बताया कि अनिल टाइगर नाम के व्यक्ति को गोली मारी गयी है, मामले की जांच की जा रही है.
अनिल टाइगर की हत्या से इलाके में तनाव
अनिल टाइगर, जो रांची के कांके इलाके के निवासी और जिला परिषद के पूर्व सदस्य थे, राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहे. उन्होंने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सक्रिय रूप से राजनीति की थी. 26 मार्च 2025 को कांके चौक के पास हुई इस गोलीबारी की घटना ने उनके राजनीतिक योगदान और स्थानीय प्रभाव को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. इस हमले के पीछे के मकसद और अपराधियों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने कांके चौक जाम कर दिया है.