लातेहार। पुलिस ने जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम ग्राम के निकट स्थित लुकिया जंगल से संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव कुएं से बरामद किया है। मृतक की पहचान पिंदरकोम गांव निवासी चंद्र देव यादव (20) के रूप में हुई। मामले की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रदेव यादव रविवार दोपहर से अपने घर से लापता था ।सोमवार को जब महुआ चुनने वाले लोग जंगल में महुआ चुने गए हुए थे तो कुछ लोगों ने कुआं के पास युवक का शर्ट एवं चप्पल पड़ा हुआ देखा ।
वही कुएं में ग्रामीणों ने देखा तो वहां युवक का शव दिखा । बाद में इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया ।घटनास्थल से पुलिस को 5-6 की संख्या में फेविक्विक बरामद हुआ है । फेवीक्विक युवक के आंख और नाक में डाला हुआ था ।वही माथे में भी कई जगह गंभीर चोट के निशान थे। इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है । वही इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा।