रांची: सीएम हेमंत सोरेन की ओर से माह-ए-रमज़ान के मुबारक मौके पर आज मुख्यमंत्री आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।सीएम हेमंत ने सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद दी। मौके पर सभी धर्म के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तारी की। दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री के साथ सभी ने राज्य की उन्नति, सुख- समृद्धि, विकास और अमन- चैन के साथ- साथ प्रेम-भाईचारा, खुशहाली, बरकत और रहमत की दुआ की।

दावत-ए-इफ्तार में इनकी रही मौजूदगी
दावत-ए-इफ्तार में मंत्री दीपक बिरुवा, चमरा लिण्डा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन अंसारी, दीपिका पाण्डेय, सुदिव्य कुमार के अलावे कई विधायकगण, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वरीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।

हर वर्ष की तरह इस बार भी रमजान के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परंपरा निभाते हुए रोजेदारों को आमंत्रित किया और सभी के साथ इफ्तार किया।वहीं इधर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमने भाईचारगी के लिए दुआ की।जबकि इफ्तार में दुवा करने पहुचे इदारे शरिया झारक के प्रमुख मौलाना क़ुतुब रिज़वी ने कहा की इस इस तरह के आयोजन से गंगा जमुनि तहजीब देखने को मिलती है।