पलामू।पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में पत्थर खदान के समीप से 60 लाख की स्प्रिट और अंग्रेेजी शराब बरामद मामले में गिरफ्तार दो कारोबारियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया है। इस धंधे के तीन पार्टनर फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उत्पाद विभाग और नौडीहा बाजार थाना पुलिस की कार्रवाई में महुअरी गांव के पक्के मकान से 560 जरकीन में 22400 लीटर स्प्रिट जब्त की गयी थी। इसी मकान से सटे एक अन्य कच्चे मकान से 1375.920 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी थी।
उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बुधवार को बताया कि घटनास्थल से महुअरी के ही धीरज कुमार सिंह और बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के मउ बाजार के राजा कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया था। धीरज ने बयान दिया है कि इस काम के लिए विजय सिंह, बसंत गुप्ता उर्फ भंडारी और वीरेन्द्र सिंह स्प्रिट लाकर महुअरी में रखते थे और बिहार के गया और औरंगाबाद एवं स्थानीय स्तर के अवैध कारोबारियों से बेचते थे।
धीरज और राजा सहयोग करते थे। विजय, वीरेन्द्र और बसंत पार्टनर हैं। बसंत बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कबिसा और विजय व वीरेन्द्र गया के आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया के रहने वाले हैं। लंबे समय से महुअरी इलाके में स्प्रिट डंप किया जाता था। वहां से बिहार की सीमा तीन से चार किलो मीटर की दूरी पर है।