खूंटी। जिला स्तरीय दो दिवसीय पीएमश्री विद्यालय समागम 2025 का समापन शिक्षा विभाग की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समागम के दूसरे दिन की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी की अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ ढफएलएन मेला के आयोजन से हुआ, जिसमें शिक्षकों ने ढुएलएनटी एलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) एवं रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को प्रभावी शिक्षण के नए तरीके प्रस्तुत किए। इससे बच्चों और शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों की जानकारी मिली। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परिधान, और भाषा को दर्शाने के लिए पीएमश्री विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग लोकनृत्य एवं वेशभूषा की शानदार प्रस्तुति दीं। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप रवानी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी विभाष चंद्र महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, रिसोर्स पर्सन आशुतोष कुमार मांझी, अंकज कुमार, नकुल कुमार आदि उपस्थित थे। मंच संचालन अनुभा अन्ना ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी विभाष चंद्र महतो ने किया।