WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। रामनवमी व ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू हुआ जो कोडरमा-गिरिडीह रोड होते हुए ढाब रोड, बाजार रोड, बगड़ो, बगरीडीह, नावाडीह, शहीद चैक सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने आम लोगों से अपील की की दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की सलाह दी। मौके पर एएसआई सुबोध पाठक, कमल नाथ ताती, अजित महतो सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।