कोडरमा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बागीटांड़ चेकनाका के समीप से अवैध रूप से पिकअप वाहन जेएच12के/8069 पर लोड 8 बैल को वाहन सहित जप्त किया। साथ ही दो आरोपियों भादोडीह झुमरीतिलैया निवासी मो. महताब कुरैशी पिता मो. जिलानी कुरैशी और चैनपुर बिहार शरीफ निवासी मो. शमीम पिता मो. रशीद को गिरफ्तार किया गया। घटना को लेकर कोडरमा थाना में पदस्थापित एसआई दाऊद बाड़ा के बयान पर मामला दर्ज किया गया।
वहीं कांड संख्या 54/25 में दर्ज मामले में एसआई ने कहा है कि वह पुलिस टीम के साथ 29 मार्च की रात्रि को गश्ती कर रहा था, 30 मार्च की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर क्रूरता पूर्वक बैल लोड कर डोमचांच से बिहार के लिए जा रही है, सूचना के आलोक में पुलिस टीम के साथ बागीटांड़ चेकनाका के पास उक्त वाहन की तलाशी ली गयी, तलाशी के दौरान उक्त वाहन में 8 बैल अवैध रूप से लोड पाया गया। वहीं वाहन में सवार दोनों आरोपियों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया।