WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
कतरास। कतरास थाना अंतर्गत भटमुड़ना के पास स्वीफ्ट कार के चपेट में आने से बाईक सवार 42 वर्षीय बेहराकुदर निवासी दुनिया लाल सिंह की मौत हो गई, जबकि आयुष समेत एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों जख्मीयों को निचितपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें आयुष को धनबाद रेफर किया गया। इधर स्वीफ्ट और मोटर साइकल को पुलिस कब्जे मैं लिया है।
बता दें घटना के बाद जख्मी दुनिया लाल सिंह को अशर्फ़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।