पलामू।पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहरबंजारी के सिरहा टोले में पत्नी की टांगी से वार कर हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित पति को उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया। वह बाहर भागने की तैयारी में था। उसके पास से उसके एक साल के बच्चे को भी बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सिरहा टोले में मंगलवार की रात नशे में धूत रंजीत कुमार यादव ने अपनी पत्नी रिंकी देवी (25) को धारदार टांगी से वार कर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद रंजीत फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही थी। रिश्तेदारों और संभावित जगहों पर छापेमारी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रंजीत उंटारी रोड रेलवे स्टेशन गया हुआ है। वहां से वह बाहर भागने की तैयारी में है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के समीप से रंजीत को पकड़ा। रंजीत के पास से उसका एक वर्ष का बच्चा बरामद किया गया। बुधवार को रंजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रंजीत ने पत्नी की हत्या जमीन बंटवारा विवाद में की थी। दरअसल, रंजीत पर उसकी पत्नी चाचा ससुर से जमीन बंटवारा के लिए दबाव डाल रही थी। रंजीत इसके लिए तैयार नहीं था। दोनों के बीच इसे लेकर घटना से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। मंगलवार की रात जब रंजीत शराब की नशे में घर पहुंचा तो पत्नी ने दोबारा जमीन बंटवारा की बात छेड़ दी, जिससे रंजीत आपे से बाहर हो गया और टांकी उठाकर पत्नी रिंकी पर वार कर दिया। खून से लथपथ पत्नी को मौके पर ही छोड़कर वह एक साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया था। रंजीत की शादी दो वर्ष पहले छतरपुर के लठैया के निकट तरीपर गांव में हुई थी।