झरिया। झरिया के चौथाई कुल्हि निवासी कमलेश सिंह ने अपने आवास के सामने अवस्थित दुकानों के देर रात तक खुले रहने के कारण वहां असामाजिक तत्वों के जमावड़ा लगने की लिखित शिकायत झरिया पुलिस से की है। कमलेश ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उनका निवास झरिया-सिंदरी मुख्यमार्ग पर चौथाई कुल्हि स्थित तिवारी मंदिर जाने वाले मार्ग पर अवस्थित है। कहा कि उनके आवास के सामने दो जनरल स्टोर हैं जो कि देर रात खुले रहते हैं जिस कारण वहां दूर दराज से भी देर रात मोटरसाइकिल सवार और कई प्रकार के असमाजिक तत्व के लोग जमावड़ा लगाए रहते हैं।
आगे अपने आवेदन में कमलेश ने कहा कि ऐसे असमाजिक तत्व और शराबी किस्म के लोग पानी व अन्य मादक पदार्थ लेने को यहां जुटते हैं और नशे की हालत में हल्ला मचाते रहते हैं जिस कारण हमेशा आसपास के स्थानीय लोगों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने का भय बना रहता है साथ ही मानसिक शांति भी भंग हो रही है। साथ ही अपने घरों में देर रात करने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी इससे प्रभावित हो रही हैं। कमलेश ने पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर कारवाई करने की मांग की है।