चतरा। शहर की सड़कों पर रविवार को रामनवमी की जुलूस और झांकी के साथ आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। रामनवमी में जुलूस और भव्य झांकियां निकाली गई। रामनवमी पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों का उत्साह और उमंग चरम पर था। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी रही। सबसे अधिक भीड़ हरलाल स्थित बजरंगबली मंदिर, काली मंदिर और केसरी चौक स्थित बजरंग बली मंदिर में देखने को मिली। इसी प्रकार दूसरे अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। जैसे जैसे धूप तल्ख होने के साथ समय बढ़ते गया, वैसे-वैसे लोगों में जुलूस और झांकी को लेकर उत्साह चरम पर पहुंचने लगा। दोपहर में जिला स्वर्णकार संघ ने चांदी का झंडा जुलूस निकाला। जुलूस में संघ के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं समाज के प्रबुद्धजन शामिल थे। उसके कुछ देर के बाद विभिन्न क्लबों के सदस्य गाजेबाजे के साथ केसरी चौक स्थित बजरंग बली मंदिर में अस्त्र शस्त्र की पूजा अर्चना की।
इसके बाद जुलूस और झांकी निकालने की तैयारियों में जुट गए। शहर में कुल 27 क्लबों द्वारा जुलूस और झांकी निकाली गई है। झांकी की प्रस्तुति देखते ही बन रही है। झांकी को देखने के लिए शहर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा है। पुराना पेट्रोल पंप से लेकर से लेकर अव्वल मोहल्ला काली मंदिर तक मुख्य सड़क पर भीड़ का रेला लगा रहा ।सड़क के अलावा मुख्य मार्ग के दोनों ओर घरों के छतों पर भीड़ उमड़ी है। डीजे आवाज और इस बीच लग रहे जय श्रीराम, जय हनुमान के घोष पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।