शनिवार 12 अप्रैल को , झारखण्ड की मुख्य सचिव अलका तिवारी अपने पति और झारखण्ड के पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी के साथ इटखोरी के माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची .उन्होंने पंचमुखी हनुमान , नंदिदेव और शनिदेव के भी दर्शन किये.
अलका तिवारी ने अपने पति डीके तिवारी के साथ चतरा जिले के इटखोरी में स्थित भद्रकाली मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा करते हुए , माँ भद्रकाली से सुख समृद्धि की कामना की. उसके बाद वह अपने पति के साथ पंचमुखी हनुमान , शनिदेव और नंदिदेव के दर्शन करते हुए भी नज़र आई . फिर उन्होंने म्यूजियम में प्राचीन काल के रखे अवशेषों को देख म्यूजियम का निरिक्षण किया.
माँ भद्रकाली प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने अलका तिवारी से मंदिर के बारे में कहते हुए , उनसे मंदिर के मास्टर प्लान के बारे में बात कर, याद दिलाया कि , ये मंदिर झारखण्ड के प्रसिद् पर्यटक स्थान में से एक है. इस बात पर सचिव ने कहा की वो इस मामले पर ध्यान देंगी और पर्यटक सचिव से बात करेंगी .
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now