झारखण्ड के चतरा जिले में एक झोलाछाप डॉ. की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वाशिष्ठ्नगर जोरी थाना क्षेत्र का ये मामला है. व्यक्ति का नाम सुरेन्द्र यादव था, जो की पोस्तिया गाँव का रहने वाला था, जिसे झोलाछाप डॉ. लालू यादव ने इंजेक्शन लगाया था.
परिजनों के अनुसार , इंजेक्शन लगते ही सुरेन्द्रे की हालत और ख़राब होने लगी है , और उन्हें फ़ौरन पास के सरकारी अस्पताल लेके जाया गया ,पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
आक्रोश में परिजनों ने शव को सड़क पर रख, सड़क किया जाम
आक्रोश में गाँव के लोगो ने शव को सड़क के बिच में रख कर ,चतरा- गया मुख्य मार्ग (NH-22) को जाम कर दिया . उनकी मांग है की जल्द से जल्द डॉ. लालू यादव को गिरफ्तार किया जाया और परिवार वालो को उचित मुआवजा दिया जाये.
जाम के कारण सड़क पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई है, और आवा जाही में लोगो को दिक्कत हो रही है. घटना पर पहुंची पुलिस लोगो को वहा से हटाने का प्रयास कर रही है. सुरेन्द्र की मौत से ही झोलाछाप डॉ. गाँव से फरार है.