चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए झारखंड जगुआर के जवान सुनील धान को आज अंतिम विदाई दी गई. रांची के रातु स्थित टेंडर ग्राम जगुआर कैंप में शहीद जवान सुनील धान को नम आंखों से विदाई दी गई. मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के आला अधिकारियों ने शहिद को अंतिम सलामी दी.
श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिजनों से बात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस घटना को बेहद ही दुखद बताया. राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस दिशा में सक्रियता से कदम उठाए जा रहे हैं.
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शहीद जवान की शहादत को नमन किया. उन्होंने कहा कि एक जवान का शहीद होना काफी दुःखद है. ऐसी कोई भी घटना, किसी भी परिवार के लिए काफी पीड़ादायक होती है. उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों का हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि, दुःख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं. सरकार सहयोग के लिए सदैव आपके लिए खड़ी रहेगी.
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर के लिए उग्रवाद एक बड़ी समस्या थी. लेकिन, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से उग्रवाद का सफाया अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में हमारे कई जवान भी शहीद हुए हैं, लेकिन उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. आज जो थोड़े बहुत उग्रवादी रह गए हैं, वे हताशा में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, उनकी ये मंशा भी नाकाम साबित हो रही है. नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार मजबूत और सफल हो रहा है. उग्रवादी घटनाएं अब अंतिम सांसें गिन रही है.