रांची और आसपास के इलाको में तेज़ बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी गिरावट हुई है . मौसम विभाग ने रांची समेत कई जिलों में तेज़ हवा और ओलावृष्टि होने की आशंका जताते हुए , औरेंजे अलर्ट जारी किया है. लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी है.
रांची समेत आसपास के जिलों में सोमवार को हुई बारिश के बाद मौसम एक दम बदल चूका है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य भाग यानि रांची, रामगढ़, हजारीबाग , खूंटी ,गुमला , बोकारो के आलावा पूर्वी व पश्चिमी सिंघ्भुम , सिमडेगा और सरायकेला खरसावाँ में भी 50 से 60 किलोमीटर की रफ़्तार से हवा बहेगी. साथ ही ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए औरेंजे अलर्ट जारी कर दिया है. वहीँ 16 और 17 अप्रैल को पलामू, गढ़वा , चतरा , कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में भारी बारिश के साथ तेज़ हवा और मेघगर्जन की सम्भावना जताई जा रही है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने मेघगर्जन के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी है. बारिश ने ठण्ड बढ़ा दी है , और वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों में फसले भी प्रभावित हुई है. झारखण्ड में बीते 24 घंटो के दौरान कई जगह पर मेघगर्जन के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हुई है.सबसे जादा बारिश 24.8 मिली मीटर खूंटी के तोरपा में रिकॉर्ड किया गया है.
सबसे अधिक तापमान सरायकेला का 36.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस खूंटी का रिकॉर्ड किया गया है. वहीँ राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.