Garhwa: कहते है लूट के माल पर नजर रखने वाले का कभी भला नहीं होता। और बात अगर लूट के माल की हो तो सरकारी अफरसों पर यह लाइन बिल्कुल सही बैठती है। ऐसा इस लिए क्योंकि आए दिन ऐसी खबरे आती रहती है, जहां रिश्वत लेते कई अधिकारी गिरफ्तार हो जाते है। कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के गढ़वा से सामने आया है, जहां एसीबी की टीम ने सिर्फ 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला शुरू होता है 5 हजार से, रोजगार सेवक कहते है 5000 रुपए दो काम हो जाएगा, लेकिन रोजगार सेवक को यह क्या पता था कि उनकी यह मांग उनकों काफी भारी पड़ने वाली है। क्योंकि जिस घूस की रकम को वो अपनी जेब पर भरने की योजना बना रहे है। अब उसी रकम के चलते उनकी रातों की नींद उड़ गई है। रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ गए सेवक को ऐसीपी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है और अब उनकी नई पोस्टिंग थाने के चक्की में कर दी गई है।
बता दें कि पूरा मामला गढ़वा जिले के कोरवाडीह पंचायत का है, जहां रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को 5000 रुपए रिश्वत लेते पलामू एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। एसीबी के अधिकारी गुलजार अंसारी से पूछताछ कर रहे हैं।ऐसी जानकारी मिल रही है कि गुलजार रोजगार देने के नाम पर 5 हजार रुपए की मांग कर रहे थे।