साइक्लोनिक सर्कुलेशन व बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण झारखण्ड में भी इसका असर पड़ा है. शुक्रवार को रांची समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज़ हवा चलने का क्रम बना रहा.मौसम विभाग के अनुसार 22 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान राज्य के तक़रीबन हर हिस्से में बारिश , वज्रपात और तेज़ हवा के चलने की सम्भावना बनी हुई है. 23 अप्रैल तक मौसम के साफ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है.
तेज़ हवा के साथ वज्रपात की सम्भावना
शनिवार को पलामू,गढ़वा , चतरा , कोडरमा , लातेहार और लोहार्गागा को छोर बाकि सभी हिस्सों में कहीं कहीं पर गर्जन और तेज़ हवा के साथ वज्रपात की सम्भावना है.सबसे अधिक बारिश 39 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. वही , पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन और आंधी के साथ हलके से माध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश 39 एमएम बहरागोडा में दर्ज किया गया.
डाल्टेनगंज में रहा सबसे अधिक अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक अधिकतम तापमान पिछले 39.4 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस धनबाद में दर्ज किया गया. 20 अप्रैल को भी बारिश का अलर्ट