जम्मू में तैनात 38 साल के आर्मी जवान संतोष उरांव की गुमला में सड़क हादसे में मौत हो गई है . हादसे में उनके दो दोस्त भी घायल हो गए है. घटना मंगलवार रात करीब 11:30 बजे टोटो पेट्रोल पंप के पास हुई .
मिली सूचना के मुताबिक , रविवार को, संतोष गुमला के उरांव निवास आये थे. मंगलवार को वे अपने दोस्त संतोष उरांव के साथ लोहरदगा टिकेट बुक कराने गेये थे. वापिस आते समय बाबुल ऊरांव नामक व्यक्ति को भी लिफ्ट दी. तीनो एक ही बाइक पर बैठे थे, और पीछे से अचानक एक पिक्कुप वैन टक्कर मार देती है, और बाइक एक पेड़ से जा टकराती है. इस हादसे में संतोष की मौके ही मृत्यु हो जाती है. घटनास्थल पर मौजूद लोग घायल संतोष उरांव और बबलू उरांव को पास के सदर अस्पताल में ले के गए. वहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्म्स रेफेर कर दीया गया. मृतक संतोष 2021 से जम्मू कश्मीर में पोस्टिड थे . परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस की जाँच परताल अभी जारी है.