धनबाद: भूली के आजाद नगर में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान हरेंद्र यादव के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरेंद्र यादव जब अपने घर से मिट्टी लाने के लिए निकले, तभी पड़ोसी रामचंद्र यादव के दरवाजे पर बैठे रामश्री यादव और उमेश यादव ने उन्हें देख गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मौके पर दिनेश यादव व श्री यादव पहुंचे और हरेंद्र यादव पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल हरेंद्र यादव का आरोप है कि हमलावरों ने उनकी जेब से 1800 रुपये भी निकाल लिए। उन्होंने बताया कि हमलावर उनके इस बात से नाराज़ थे कि वह उनके बीमार बेटे को देखने नहीं गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।