रांची के ओरमांझी में जल्द ही एक नया पाउडर प्लांट और मिल्क प्रोडक्ट प्लांट स्थापित किया जाएगा. इस परियोजना का शिलान्यास राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश शाह ने झारखंड राज्य के कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात के दौरान किया. बैठक में राज्य में मेधा डेयरी सहित NDDB के विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा की गई.
डॉ. शाह ने बताया कि रांची के होटवार में निर्माणाधीन पाउडर प्लांट और मिल्क प्रोडक्ट प्लांट का शिलान्यास बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा गिरिडीह में 50,000 लीटर क्षमता वाला एक और नया प्लांट लगाने की योजना भी है, और इस स्थल का निरीक्षण स्वयं डॉ. शाह ने किया है.
इसके साथ ही, झारखंड में राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत किसानों को अच्छे नस्ल की गायों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक केंद्र स्थापित किया जाएगा. इससे किसानों को अन्य राज्यों में गाय खरीदने के लिए यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी. राज्य सरकार और JMF ने इस प्रस्ताव को तैयार किया है, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. केंद्र से मंजूरी मिलने पर जमशेदपुर या रांची में यह सेंटर स्थापित किया जाएगा.
मुलाकात के दौरान वेटनरी डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर भी चर्चा की गई, ताकि पशुपालकों को समय पर वेटनरी सेवाएं मिल सकें. इस अवसर पर मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक जयदेव विश्वास भी उपस्थित थे.