गिरिडीह में सोमवार को एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई , जिसके कारण एक माँ बेटी की मौत हो गई. यह घटना पंचबा थाना क्षेत्र स्थित मारवारी मोहल्ले की है. यहाँ तीन मंजिला मकान के पहले तल्ले पर ख़ुशी मार्ट नामक कपड़े की दूकान थी. आशंका जताई जा रही है की ये आग शॉटसर्केट के कारण लगी थी, जिसमे पहले आग दूकान में लगी, फिर धीरे धीरे आग पूरी बिल्डिंग में फ़ैल गई. आग लगने की जानकारी लोगों को तीन बजे के आस पास पता चली, फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया.
इस आग में एक माँ बेटी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान संगीता डालमिया (माँ ) और ख़ुशी डालमिया (बेटी ) के रूप में हुई है.
लोगो का कहना है की , इस तीन मंजिला में निचे एक कपड़े की दूकान है, और ऊपर घर है. भवन में बहुत मात्रा में कपड़े होने के कारण आग तेज़ी से तीनों मंजिला में फ़ैल गई, और आग ने विकराल रूप ले लिया.
दुसरे मंजिल पर सीताराम डालमिया का परिवार रहता है. आग लगने के बाद वहा से चार लोगो को निकाला गया, लेकिन माँ बेटी अन्दर ही फसी रह गई , और उनकी मृत्यु हो गई.
आग लगने की सूचना मिलते ही , फायर ब्रिगेड की 14 गाड़िया आग बुझाने में जुट गई, कहा जा रहा है की कोडरमा और धनबाद से भी गाड़िया बुलाई गई थी.
गिरडीह के SDM श्रीकांत विस्पुते का कहना है की, ’’घटना के बाद से राहत कार्य का काम जारी है.स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय लोगो के साथ मिलके गिरडीह दमकल की टीम प्रयास में लगी हुई थी, पर जब स्तिथि बिगड़ने लगी तो, खोरिम्हुआ , कोडरमा और धनबाद से भी दमकल टीम को बुलाया गया. जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, वह पूरी तरीके से पैक था, इसलिए स्थानीय लोगो के साथ मिलके हमे दीवारे तोडनी पड़ी ताकि हमारी टीम अन्दर जा सके.’’
वही, घटनास्थल पर नगर विकास मंत्री और गिरडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी पहुच गए थे. उन्होंने घटना में मृत माँ बेटी के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है. और बचाव व राहत कार्य के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में उपकरण नहीं थे, तो इसके लिए उन्होंने सरकार से बात करने की भी बात कही है.