रामगढ़ के भुरकुंडा बाज़ार में दो दुकानों में मंगलवार सुबह चार बजे के आस पास आग लग गई. लोगो की नज़र आग पर पड़ते ही वहां अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद लोगो ने फ़ौरन दूकान के मालिक , पुलिस और फायरब्रिगेड को इस बात की सूचना देदी. इस घटना के चलते दोनों दुकानों में करीब 25 लाख का समान जलकर राख हो गया.
सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड सहित भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे , और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी . हालांकि तब तक आग एक विकराल रूप ले चूका था और दुकान पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई . आशंका है की ये आग शॉर्टसर्केट के कारण लगी है.
सहेली स्टोर और सहेली मैचिंग सेंटर की ये दोनों दुकाने दो भाइयों अरुण कुमार सिन्हा और अरविन्द कुमार की है. दुकान के मालिकों का कहना है की आग में जलकर पूरी दुकान बर्बाद हो गई , और उसमे एक भी समान नहीं बचा . इस नुकसान से उभरना उनके लिए मुश्किल होगा.