WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
दुमका जिले के गोपीकांदर क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक दम्पति की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई है , दम्पती की पहचान मोहन सोरेन और बोरोनिका हेम्ब्रम के रूप में की गई है .
दम्पति अपने मामा के घर में रह रहे थे. खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचते ही छान बिन शुरू कर , घर को सील कर दिया . पुलिस ने मौके पे अफसरों और डॉग स्कौर्ड को भी बुला लिया . हालाकि, अभी तक मर्डर के पीछे की वजह साफ पता नहीं चल पाई है , पर जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है.