बाघमारा थाना क्षेत्र के बेनीडीह कोलडंप के पास पोखरिया में डूबने से 23 वर्षीय युवक राजेश कुमार रविदास की मौत हो गई। बुधवार रात को शव बरामद किया गया और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में मृतक के पिता, राजू रविदास की शिकायत पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है, लेकिन यह मामला अभी जांच के अधीन है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर कोलियरी में चक्का जाम कर दिया। इस दौरान सांसद ढुलू महतो और विधायक शत्रुघन महतो धरना स्थल पर पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने और एक आश्रित को निजी कंपनी में रोजगार देने का आश्वासन दिया। वहीं, थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से एक लाख रुपये मुआवजा दिए जाने के बाद जाम हटा लिया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार रात राजेश कुमार रविदास अपने दो साथियों के साथ कोयला चुनने के लिए बेनीडीह कोलडंप गया था। सीआइएसएफ के द्वारा खदेड़े जाने के बाद वह पोखरिया में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह मिली। परिजनों ने पोखरिया के पास राजेश का चप्पल देख कर उसकी डूबने की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पोखरिया से बाहर निकाला। शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के दोनों साथियों को पकड़ा और जमकर पीटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
इस घटना के बाद कोलियरी में जाम लगने से कोयला ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित हुआ। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यूडी केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।