जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते होते बचा. हाथी घोडा मंदिर के पास सुबह 4 बजे करीबन एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रेलर डीवाईडर से जा टकराया. ट्रेलर के पलटने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
वहां मौजूद लोगो ने ड्राईवर को MGM अस्पताल पहुँचाया . हालांकि, डॉ. का कहना है की ड्राईवर की स्थिति अब ठीक है. रोड पे जादा ट्रैफिक न होने की वजह से जादा नुकसान नहीं हुआ.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई .एतिहात के तौर पर पुलिस ने घटना स्थल पर फायरब्रिगेड को भी बुला लिया और जगह की घेरा बंदी कर दी , करीबन दो घंटे के मुशक्कत के बाद क्रेन की मदत से ट्रेलर को हटवाया गया . जानकारी के अनुसार ,वह ट्रेलर गैस सिलेंडर से भरा हुआ था , पर राहत की बात ये है की सिलेंडरों के भरे होने के बावजूद, एक भी सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ .