Ramgarh: बड़ी खबर रामगढ़ जिले से सामने आ रही है, जहां अरगड्डा कांटा घर के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने तांडव मचाया है। अपराधियों ने घटनास्थल पर मौजूद हाइवा को आग के हवाले कर दिया है। साथ ही दो बार हवाई फायरिंग करने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर तैनात है और मामले की जांच में जुट गए है। पुलिस आस-पास के स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
शनिवार देर रात दिया गया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 2 की संख्या में अपराधी देर रात हेलमेट लगाकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने अपने हाथ में एक पेट्रोल से भरा गैलन भी साथ लाया था। पहले अपराधियों ने हवाई फायरिंग कि जिसके बाद पेट्रोल छिड़क कर हाइवा को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद हथियार लहराते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए है। वहीं मौके से एक पर्चा भी बरामद किया गया है। जिसमें सिरका लोकल सेल समिति को संबोधित कर लिखा गया है कि ये तो ट्रेलर था अगला धमका इससे बड़ा होगा। साथ ही आउटसोर्सिंग कमेटी राणा ट्रेडर्स को संबोधित कर लिखा है कि यह नियम आप पर भी लागू होता है। पर्चे के नीचे आपका राहुल दूबे लिखा हुआ है।
इलाके में छाया दहशत का माहौल
वहीं देर रात कि घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो अपराधी हेलमेट लगाकर खदान के अंदर कांटा घर में पैदल पहुंचे और ट्रक पर आगजनी एवं दो राउंड गोली चलाकर वापस बंदूक लहराते हुए चले गए। घटना की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली और घटनास्थल पर पर्चा में छोड़े गए। आपकों बता दें कि रामगढ़ में मुख्यत अमन साहू का गैंग काफी सक्रिय है, लेकिन अमन साहू के एनकाउंट के बाद से रामगढ़ में संचाहित कई गैंग एक्टिव हो गए है। वे लगातार आउटसोर्सिंग कंपनी समेत बड़े व्यापारियों से लेवी की मांग करते है और ना देने पर पहले खदान में आग जनी की घटना को अंजाम देते है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर रात के अंधेरे में अपराधी घटना को अंजाम दे देंते है पुलिस प्रशासन अगले दिन सुबह पहुंचती है। अब देखने वाली बात होगी की मामले में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।