KhabarMantra: कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकांश पर्यटक शामिल थे। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है।
इसी बीच झारखंड के बोकारो से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ मिल्लत नगर निवासी मोहम्मद नौशाद ने इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर “थैंक यू पाकिस्तान” लिखते हुए एक पोस्ट डाला। पोस्ट में पाकिस्तान और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आभार व्यक्त किया गया, साथ ही भारत के राजनीतिक व सामाजिक संगठनों को निशाना बनाने की बात कही गई। यह पोस्ट वायरल होने के बाद तीखी प्रतिक्रियाएँ आईं और मामला तूल पकड़ गया।
Read More: सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसी ने पहलगाम में हुए अटैक के आतंकियों का स्केच किया जारी ..
बोकारो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है। नौशाद के पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है और उसके सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।
इससे पहले भी, ट्विटर पर @MNQUASMIMD नामक एक हैंडल से इसी तरह का विवादित पोस्ट किया गया था, जिसमें पाकिस्तान और लश्कर का समर्थन किया गया था। इस ट्वीट के वायरल होते ही झारखंड पुलिस और रांची पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटनाक्रम न केवल सोशल मीडिया के दुरुपयोग को उजागर करता है बल्कि आतंकी घटनाओं के बाद भी समाज में व्याप्त कुछ कट्टरपंथी सोचों पर सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।