अमरीकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने परिवार के साथ आगरा पहुचे. वहा उन्होंने अपने परिवार के साथ आगरा भ्रमण किया और ताज महल के पास तस्वीरे भी खिचवाई .वेंस के तीनों बच्चे भारतीय पोशाक पहने हुए थे, दोनों बेटे एक से ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा पहने हुए थे.
वेंस ने ताजमहल के विजिटर रजिस्टर में लिखा की, ‘’ ताजमहल अदबुध है , सच्चे प्यार , मानवीय सरलता और भारत की महान संस्कृति के प्रति श्रधांजलि का प्रमाण .. धन्यवाद .
मंगलवार सुबह वो आगरा पहुचे, जहा वेंस के स्वागत में योगी आदित्यनाथ हाथों में गुलदस्ता लेके उनके स्वागत में खड़े थे. वेंस के स्वागत के लिए 8 जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे , लेकिन पहलगाम में हुए अटैक के बाद सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.
वेंस को देखने के लिए लोगो की बहुत भीड़ उमड़ी हुई थी लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस ने अधिक भीड़ आने नहीं दी. वेंस की सुरक्षा में 20 IPS अधिकारी, 3500 पुलिस कर्मी और ब्लैक कमांडो तैनात थे .