राजधानी रांची में ईडी की बड़ी करवाई जारी है. मंगलवार सुबह से ईडी की टीम लालपुर और अन्य कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. हरी ओम टावर स्थित राजबीर कंस्ट्रक्शन के दफ्तर समेत कई बिल्डरों के ठिकानो पर भी छापे मारे जा रहे . इस करवाई का मकसद ज़रूरी दस्तावेजों की तलाश करना है,जो किसी बड़े मामले से जुड़े हो सकते है. झारखण्ड में रांची के अलावा अन्य कई शेहरो में भी ईडी की रेड की सूचना है.

अब तक की जानकारी के अनुसार आयुष्मान घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की ओर से यह करवाई की जा रही है. जिनके यहां छापेमारी चल रही है, उनमे अधिकांश वो लोग है जो मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े हुए है. झारखण्ड समेत अलग अलग इलाकों में कुल 21 ठिकानो पर आज तलाशी अभियान चलाई जा रही है. इस कारवाई की तेहत पश्चिम बंगाल में दो स्थान, उत्तर प्रदेश में एक जगह और दिल्ली में भी छापेमारी जारी है.