धनबाद। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की ओर से एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च पुराना बाजार रेलवे फाटक से शुरू होकर पानी टंकी तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिक शामिल हुए।
पानी टंकी के पास जुटे लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा, “निहत्थों पर हुआ यह हमला बेहद निंदनीय है। इस दुख की घड़ी में हम सभी व्यापारी देश के साथ मजबूती से खड़े हैं।”
इस दौरान जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा, “हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और सरकार से आतंकियों को करारा जवाब देने की मांग करते हैं।” वहीं, बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सरोलिया ने भी हमले की कड़ी निंदा की और देश की एकता एवं अखंडता के साथ खड़े रहने की बात कही।
समाजसेवी दिलीप सिंह ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि निर्दोष सैलानियों पर हमला मानवता पर हमला है।
इस कैंडल मार्च में राजेश गुप्ता, पवन सोनी, कुणाल कुमार, विजय सैनी, संजय पांडेय, नितिन अग्रवाल, इमरान अली, गोपाल प्रसाद, सरदार नारायण सिंह, नवनीत रिटोलिया, प्रदीप नारनोली, वंशराज सिंह कुशवाहा, श्यामा कांत गुप्ता, सरदार अमरजीत सिंह, सुरेंद्र साव, सलाउद्दीन महाजन, संजय भट्टाचार्य, रत्नेश सिंह, इबरार मल्लिक, तनवीर अंसारी, दीपक सिंह, रोहित सरावगी समेत सैकड़ों व्यापारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने भी इस आयोजन की सराहना की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर खड़ा होना होगा।