KhabarMantra: जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरन (पहलगाम) में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई और कई अन्य घायल हुए हैं। इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की आपात बैठक हुई, जिसमें कई अहम और कड़े फैसले लिए गए।
CCS बैठक में लिए गए बड़े फैसले:
- सिंधु जल संधि स्थगित: 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह निर्णय तब तक प्रभावी रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन पूरी तरह और विश्वसनीय तरीके से नहीं छोड़ देता।
- अटारी-वाघा बॉर्डर बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच एकीकृत चेकपोस्ट (ICP) अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। केवल वैध परमिट के साथ प्रवेश कर चुके नागरिकों को 1 मई 2025 तक वापसी की अनुमति दी गई है।
- पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द: SAARC वीजा छूट योजना (SVES) के तहत जारी सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। SVES वीजा पर भारत में मौजूद नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।
- राजनयिक संबंधों में कटौती: नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ना होगा। इसी प्रकार भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से सैन्य सलाहकारों को वापस बुला लिया है।
- उच्चायोग स्टाफ में कटौती: दोनों देशों के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी। 1 मई 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर
हमले के बाद बुधवार को सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बारामूला जिले में एलओसी के पास दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इनके पास से 2 AK-47 राइफल, 9mm चीनी पिस्टल, भारी मात्रा में गोला-बारूद और एक 10 किलो का IED बरामद किया गया।
कुलगाम में भी मुठभेड़
कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में बुधवार को एक और मुठभेड़ हुई। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिस पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और ऑपरेशन जारी है।
कमांडर की ब्रीफिंग: घुसपैठ नाकाम
161 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मयंक शुक्ला ने बताया कि मंगलवार रात उरी सेक्टर में एलओसी पार से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी, जिसे सेना ने ड्रोन और निगरानी दल की मदद से नाकाम कर दिया। करीब दो घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
देशभर में सुरक्षा अलर्ट
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर समेत देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रमुख स्थलों और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिए गए हैं।