Ranchi: रातु थाना क्षेत्र के सिमलिया गांव में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे और एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हाइवा ने दोनों को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही रातु थानेदार राम नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हाइवा चालक की तलाश की जा रही है। जाम हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया गया है।