पुटकी: बुधवार को मुनीडीह कोल वासरी के मुख्य द्वार के समक्ष यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) के पश्चिम झरिया क्षेत्र मुनीडीह कमेटी द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में यूनियन के केंद्रीय सचिव एवं धनबाद के सांसद ढुलू महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभा के दौरान ढुलू महतो का यूनियन की ओर से पुष्प माला, पुष्प गुच्छ, पगड़ी एवं तलवार भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार पांडेय ने की जबकि मंच का संचालन प्रिय रंजन प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनियन के पश्चिम झरिया क्षेत्र मुनीडीह कमेटी के अध्यक्ष संजीवन कुमार, सचिव राज कुमार पांडेय, दया शंकर सिंह, राहुल सिंह, राजीव महतो, दीपक सिंह चौधरी समेत कई अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभा में श्रमिकों से जुड़े मुद्दों एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।