WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
बोकारो जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , एक व्यक्ति का जला हुआ शव सड़क किनारे खेत में मिला. यह घटना नवाडीह थाना क्षेत्र की है , जहा आज मुंगो कोद्वाडीह सड़क मार्ग पर एक युवक का शव बरामद हुआ , मृतक की पहचान माणिक तुरी के पुत्र के रूप में हुई है , जो की गुंजरडीह के गांधीनगर टोला का निवासी है . मृतक की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है .
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई थी , पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया है , अभी तक ये नहीं पता चल पाया है की मृतक को जलाकर मारा गया या मारकर जलाया गया है . पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल पायेगा.