WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
KhabarMantra: गोंडा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जिसमें अपराधियों ने हथियार के बल पर एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान को निशाना बनाया। दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए नगद राशि सहित अन्य सामान लूट लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अपराधियों की पहचान की जा सकती है।
घटना की जानकारी मिलते ही गोंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने पहले इलाके की रेकी की थी, फिर इस घटना को अंजाम दिया। दुकानदार राकेश कुमार सिंह के अनुसार, लूट की राशि करीब एक लाख 65 हजार रुपये थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।