खूंटी, झारखंड: झारखंड राब्ता हज कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता हाजी मतलूब इमाम ने खूंटी वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी स्थानीय मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और उनके प्रति अमानवीय रवैया अपना रहे हैं।
हाजी मतलूब इमाम का कहना है कि मजदूरों को उनकी मेहनताना समय पर नहीं दी जा रही है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि करमा जैसे पारंपरिक और सांस्कृतिक पर्व के दौरान भी मजदूरों की मजदूरी को रोक कर रखा गया, जो कि बेहद निंदनीय है।
स्थानीय लोगों और मजदूरों में इस व्यवहार को लेकर गहरा असंतोष है। हाजी इमाम ने वन विभाग से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है और जल्द से जल्द इसका समाधान निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यह आक्रोश और भी व्यापक रूप ले सकता है।