Dhanbad: पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर खानुडीह बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार को मधुबन कोल वाशरी के लोडिंग प्वाइंट का चक्का जाम कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। छह सूत्री मांगों को लेकर किए जा रहे इस आंदोलन से रैक लोडिंग और वास्ड कोल का ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गया है।
धरने का नेतृत्व पूर्व मुखिया गोपाल महतो कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय समस्याओं को लेकर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा बीसीसीएल के महाप्रबंधक को अनुशंसा पत्र भी भेजा गया है ताकि जल्द समाधान हो सके।
धरना स्थल पर सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार, सुभाष रवानी, पिंकू पांडेय, शंकर महतो, संदीप पांडेय, अमृत मांझी, सोनू पांडेय, अशोक महतो समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।