पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशो के बीच तनाव का माहोल बना हुआ है .इसी बीच बुधवार को पिके साहू गलती से फिरोजपुर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर की जीरो लाइन क्रॉस कर गए थे. जिसके बाद पाकिस्तानी रेनजर्स ने उन्हें बंधी बना लिया . उनके हथियार छीन लिए और आँखों पे पट्टी बांध कर उनकी तस्वीरे भी जारी की. पंजाब में भारत पाकिस्तान बॉर्डर से पकड़े गए BSF जवान पीके साहू को पाकिस्तान ने अब तक नहीं छोड़ा है. इस घटना को 48 घंटे से ज्यादा हो चुके है . हालांकि इसको लेकर BSF और पाकिस्तानी रेनजर्स के बीच हुई मीटिंग भी बेनतीजा रही.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीके साहू के भाई श्याम सुन्दर साहू ने सरकार से और BSF अधिकारीयों से शीघ्र से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
भाई श्याम सुन्दर साहू ने कहा..
”हम चाहते है की सरकार उनकी सुरक्षा और तत्काल वापसी सुनिश्चित करे . पूरा परिवार बेहद चिंतित है.”
BSF जवान की पत्नी रजनी साहू ने कहा..
”मैंने उनसे आखिरी बार मंगलवार रात को बात की थी. मै बस यही चाहती हूं की वे जल्द से जल्द घर लौट आएं.”