WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
धनबाद में माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड के आरोप मे जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रमेश दा ऊर्फ साकिम दा को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया. बता दें सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया है.
बता दें, 6 फरवरी को बगोदर से सभा कर लौटते समय मोटरसाईकिल सवार अपराधियों ने दुर्गीधवैया गांव के समीप माले विधायक महेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस केस को सीबीआई के स्पेशल क्राईम ब्रांच लखनऊ को सौंपी गई थी. जिसमें प्राथमिकी आरसी केस नंबर 07(एस)/05(एल) दर्ज कर आरोप पत्र दायर किया गया था और हत्या के आरोप में हार्डकोर नक्सली रमेश दा ऊर्फ साकिम दा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.