Dhanbad/Tetulmari: गर्मी शुरू होते ही, बिजली की पावर कट शुरू हो जाती है। लगातार झारखंड के विभिन्न जिलों से ऐसे खबरे सामने आती है। बात धनबाद की करे, तो धनबाद में गर्मी के दौरान बिजली आपूर्ती को लेकर लगातार लोग परेशान रहते है। शहर तो क्या ग्रामीण इलाके भी गर्मी की मार झेलते है। इसी से तंग आकर धनबाद के नगरीकला, छोटानगरी व तेतुलियाटांड ने आज तेतुलमारी स्थित बिजली विभाग के समझ प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों ने दी चेतावनी
बता दें कि नगरीकला, छोटानगरी व तेतुलियाटांड के ग्रामीणों ने सोमवार को तेतुलमारी टाउनशिप स्थित विद्युत सब स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी किया। ग्रामीण का कहना था कि वर्ष 2024 में कतरास व सिजुआ महाप्रबंधक ने गांव मे बिजली आपूर्ति करने के लिए तार व पोल लगवाया था। बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए केबल जलकर राख हो गया है। अन्य विकास कार्य तो सिर्फ कागज में है। कहा कि इस उमस भरी गर्मी में लोगों को जीना मुहाल हो गया है। प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र बिजली आपूर्ति नहीं करायी गयी तो क्षेत्रीय कार्यालय में तालाबंदी कर धरना पर बैठ जाएंगे। आंदोलन में मनोज महतो, गंगाधर महतो, परशुराम रवानी, आनंद महतो, मंटू रवानी, राणा महतो, राजीव कुमार, विशाल महतो, गणेश डे आदि शामिल थे।