WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
धनबाद के सिंदरी स्थित हर्ल उर्वरक संयंत्र (HURL Fertilizer Plant) से अमोनिया गैस के रिसाव से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, आज सुबह अमोनिया गैस की पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण गैस लीक होने लगी. जिस वजह से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, गैस का रिसाव संयंत्र से दो से तीन किलोमीटर की दूरी तक महसूस किया गया, जिससे आसपास के क्षेत्र के निवासियों को आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं का सामना करना पड़ रहा. गैस के रिसाव के कारण लोग दहशत में है.
वहीं, घटना के बाद कर्मचारियों और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गैस रिसाव को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गई है.