जामताड़ा: करमाटांड़-करमदहा मुख्य सड़क पर मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। हादसा मुर्गाडीह गांव के समीप हुआ, जब बाइक सवार युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े।
मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी गांव निवासी आशीष मुर्मू (20 वर्ष), जीतलाल टुडू (21 वर्ष) और रमेश बास्की (17 वर्ष) बाइक से पोस्ता गांव जा रहे थे। रास्ते में मुर्गाडीह गांव के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में आशीष मुर्मू को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि जीतलाल टुडू और रमेश बास्की को भी चोटें लगी हैं। तीनों को तत्काल नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आशीष मुर्मू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसएनएमसीएच, धनबाद रेफर कर दिया गया।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सावधानी बरतें: बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और गति नियंत्रण में रखें।