जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बिस्टुपुर क्षेत्र में अपराधी एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए हैं. तत्काल घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. मामले को लेकर सिटी एसपी ने बताया की आपसी रंजिस में घटना घटी है. सिटी एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त शुभम का के साथ उसका साथी राहुल मौजूद था. उसने बताया कि दोनों धतकीडीह बाजार से सब्जी लेने गए थे. वहां से पैदल ही अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान दोनों जैसे ही राज इलेक्ट्रिकल के पास पहुंचे कि बाइक सवार कुछ युवक पहुंचे और शुभम को देख पिस्तौल निकाल लिया. यह देख शुभम ने एक युवक को पकड़ा, तभी बगल की सड़क से कुछ युवकों का जत्था पहुंचा और उसमें शामिल तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी. इसमें दो-तीन गोली शुभम को लगी है, जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इस बीच घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. उनमें घटना को लेकर आक्रोश देखा गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा मचाया.
सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. अचानक हुए घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों में घटना के बाद दहशत का माहौल है. मामले में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इस फायरिंग के पीछे कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है.