मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रामनवमी पूजा समिति व महावीर झंडा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के चयन एवं पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार की देर शाम बैठक की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा धूमधाम से मनाने व रामनवमी के दिन विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा नवीनतम झांकी निकालने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व पूजा समिति को ही बने रहने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक नागेश्वर पांडेय व संचालन पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। बैठक में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह, रविशंकर तिवारी उर्फ मंटू, अवध किशोर सिंह, प्रदीप सिन्हा, मनोज सिंह, सतीश सिंह, रविन्द्र पांडेय, प्रो. शिव नारायण ठाकुर, निरंजन पांडेय, नारायण सिंह, काॅलेश्वर सिंह, महेश सिंह, राजेन्द्र यादव, महेश सिंह, गौतम गोस्वामी, हीरा सिंह आदि उपस्थित थे।