–भाटडीह इलाके में कई अवैध मुहाने खोलकर कराया जा रहा खनन
खबर मंत्र संवाददाता
कतरास/ महुदा। आखिरकार सीआईएसएफ और भाटडीह आपी पुलिस ने भाटडीह सात नम्बर शनि मन्दिर के समीप एक अवैध खदान के मुहाने को भर वाया। मशीन से उसमें ओबी डलवाया। मुहाने के पास कोयले से भरी हजारों बोरियां पड़ी थी। जिसे बीसीसीएल के स्थानीय प्रबन्धन को सौंप दिया गया। पड़ोस गांव के लोगों ने बताया कि छापामारी के पूर्व जानकारी मिल जाने के चलते कल से ही काम बन्द था। बता दें भाटडीह ओपी क्षेत्र में ऐसा करीब आधा दर्जन अवैध खदान है। जहां कभी कभार छापामारी कर औपचारिकता पूरी की जाती है।
खुफिया विभाग भी अपने रिपोर्ट में भाटडीह में व्यापक पैमाने पर चल अवैध खनन का खुलासा कर चुका है। अवैध खनन कराने वालों का कई ग्रुप है। जिसमें सोनारडीह, तेतुलमारी, बोकारो, कतरास, महुदा थाना क्षेत्र के कोल तस्कर संचालक हैं। मसलमैन और अपराधी प्रवृति के लोगों को अपने सिंडिकेट में शामिल कर अवैध खनन कराकर ट्रक से कोयला बाहर भेज रहे हैं। क्षेत्र के एक प्रबुद्ध ब्यक्ति ने कहा कि विरोध करने वालों को झूठे केश में फसा देने या मौत की नींद सुला देने की धमकी दी जाती है।