कोडरमा। बिरसा मुंडा सांस्कृति भवन में जिला आपूर्ति विभाग के सौजन्य से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंगलवार को कोडरमा प्रखंड शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग में संचालित योजनाएं यथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, नमक वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, आदिम जनजाति समूह डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, चना दाल वितरण योजना समेत अन्य योजनाओं का विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी खाद्य सामग्री का ऑफलाइन वितरण नहीं करेंगे, सभी प्रकार के रिपोर्ट अच्छे तरीके से उपलब्ध करायेंगे, खाद्य वितरण से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में बारिकी से समझें, नियम एवं दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करें, खाद्य वितरण करने में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं करेंगे।
मौके पर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे।