कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित विशुनपुर रोड स्थित हाॅली चाइल्ड स्कूल परिसर में माहे रमजान के मुबारक के मौके पर बुधवार को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। दावत ए इफ्तार में हाॅली चाइल्ड स्कूल के छात्र छात्राएं, अभिभावक और अन्य रोजेदार शामिल हुए और मुल्क की तरक्की अमन शांति की दुआ मांगी। मौके पर समाजसेवी अरशद खान ने कहा इफ्तात के दौरान छोटे बड़े, गरीब अमीर एक साथ जमा होकर इफ्तार करते हैं, ये सामाजिक एकता के लिये एक बेहतरीन संदेश है।
वहीं स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा (बंटी) ने कहा इफ्तार एकता और शांति का संदेश देता है। ईश्वर के सभी बंदे भक्त एक ही समान्य है। इफ्तार हम लोगों को सेवा का भी पैगाम देता है। इफ्तार पार्टी को कामयाब बनाने में हाॅली चाइल्ड स्कूल की प्राचार्या प्रियंका ओझा, शिक्षिका मुस्कान सिन्हा, हुजैफा, शौर्य कुमार चैधरी, सुरेन्द्र यादव, नव्या निर्मल, नाईशा निर्मल, खुशी कुमारी आदि कि भुमिका अहम रही।
मौके पर हाजी आफताब, अरशद खान, मो हुसैन अली, हाजी अफजल, गुलाम सरवर, फैजा समेत स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।