चतरा। पत्थलगडा बीडीओ कलिंदर साहू सुदूरवर्ती मेराल पंचायत के रतुरवा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई गड़बड़ियां मिली। रतुरआ गांव के मध्य विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण के क्रम में आधे से अधिक बच्चे गायब मिले। बीडीओ ने संबंधित शिक्षकों को फटकार लगाई है। मध्य विद्यालय रतुरवा में नामांकित 109 के विरुद्ध 56 बच्चे उपस्थित पाए गए। पूछताछ करने पर सहायक शिक्षक राजेंद्र साहू की ओर से अनुपस्थिति के विषय में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया की शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन का संचालन और पठन-पाठन सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया।
वहीं बीडीओ क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र रतरुआ का भी निरीक्षण किये। इस दाैरान उन्हाेंने साफ-सफाई की कमी पाई। 30 बच्चों के स्थान पर 17 बच्चे उपस्थित पाए गए।
सेविका को निर्देश दिया गया की आंगनबाड़ी केंद्र का साफ सफाई रखते हुए बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। बीडीओ ने कहा कि विद्यालय के संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमित बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बीपीओ राजेश्वर कुमार भी उपस्थित थे।