कतरास: हरिहरपुर थानाअंतर्गत गुनघूसा मोड के समीप लोहा चोरी के आरोप में एक ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि तीन माह पूर्व गुनघूसा गोस्वामी टोला निवासी राजेश गोस्वामी के घर के समीप बारी में रखे फ्लोर डेकोरेशन में उपयोग होने वाले लोहे का ट्रस्ट 10 पीस बेस, लोहे का ट्रस्ट 10 पीस लगभग 3 माह पहले चोरी हो हुआ था। जिसका कोई सुराग अभी तक नही लग पाया। शनिवार को फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 6 फीट ट्रस्ट चार पीस, 5 फीट ट्रस्ट 5 पीस, 2 फीट ट्रस्ट दस पीस, फीट 3 फीट दो पीस एवं लोहे का पेड़ 10 पीस चोरी कर ली। जिसका खोज बिन किया जा रहा था। इसी दौरान भूक्त भोगी राजेश गोस्वामी को पता चला कि एक व्यक्ति चोरी का सामान लेकर कबाड़ी दुकान में जा रहा है।
इसका सूचना मिलने पर भुक्तभोगी आजाद नगर कबाड़ीखाना पहुंचा तो देखा, कि उसके यहां से चोरी का सामान गोदाम में रखा हुआ है। गोदाम संचालक को सूचना दी गयी। इसके बाद चोरी के सामान को पुनः चोरी हुए उक्त स्थान तक मोटरसाइकिल में लोड कर भेजवाया जा रहा था। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीण युवकों ने सामान के साथ उसको पकड़ा और हरिहरपुर पुलिस को सूचना दी। हरिहरपुर थाना के थाना प्रभारी राहुल कुमार झा ने पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना ले आए जहां कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद रविवार को कोर्ट भेज दिया।
गिरफ्तार ब्यक्ति अपना नाम रजाउल करीम मुर्शिदाबाद निवासी बताया।उसने बताया कि मुझे यह माल सुकूडीह के एक युवक ने दिया था। जिसे कबाड़ी दुकान में बेचने के लिए गया था। गुनघसा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी नारायण ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कबाड़ी खाना चलने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है लोहे का एक कील भी घर के आंगन में नहीं बचता है, सब चोरी हो जाता है इसी तरह लोगों घर के दरवाजे खिड़की सहित कई तरह के सामान चोरी हो जा रहा है। क्योंकि चोरी के समान को खपाने के लिए कबाड़ी खाना है। उन्होंने प्रशासन से कबाड़ी खाना को बंद कराने की मांग किया। कबाड़ीखाना संचालक राउफ से पूछने पर बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत बेबुनियाद है।