WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
रांची। एक अप्रैल से रांची से खुलने वाली दो ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है।
रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू अब हटिया से दोपहर 1:10 बजे खुलेगी, जबकि नुआगांव से झारसुगुड़ा के बीच इसकी समय सारिणी पूर्ववत रहेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू (वाया मुरी) अब टाटानगर से दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी। चांडिल से बरकाकाना के बीच इसका समय पूर्ववत रहेगा।